मोबाइल नंबर पोर्ट कराना हुआ सस्ता, 19 रुपये से कम में होगा नंबर पोर्ट

     जिओ के आने के बाद मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी(एमएनपी) की रिक्वेस्ट बढ़ी है, बढती रिक्वेस्ट को देखते हुए ट्राई ने शुल्क घटा दिया है| 
 ट्राई ने अपने बयान में कहा की, पिछले दो सालो के पोर्टबिलिटी रिक्वेस्ट  के वित्तीय परिणाम की समीक्षा करने के बाद, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) को लगा 19 रुपये का शुल्क लागत के हिसाब से काफ़ी ज़्यादा है।
  इसीलिए ट्राई ने 19 रुपये शिल्क को घटा कर 4 रुपये करने जा रही है| अथॉरिटी द्वारा ज़ारी एक बयान में कहा गया कि नया शुल्क आधिकारिक गैज़ेट नोटिफिकेशन ज़ारी होने पर लागू हो जाएगा। और पहले से ट्रांज़ेक्शन की लागत में कमी आई है|
  मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी(एमएनपी) के द्वारा आप अपना बिना नंबर बदले एक सर्विस प्रोवाइडर से दूसरे सर्विस प्रोवाइडर में स्विच कर सकते है|

Post a Comment

0 Comments